Hindi, asked by partha9446, 3 months ago

1.बस बदलवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

श्री सत्य साई विद्या विहार विद्यालय

गुलाघाट शहर ​

Attachments:

Answers

Answered by anantphotocopy
0

Sorry, I do not have any such letter, I do not know of any such letter and I will not be able to help you.

Answered by yashraj590
1

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचायर्च महोदय,

अपने विद्यालय का नाम लिखे।

पता।

विषय — कक्षा वर्ग बदलने के लिए प्रार्थना—पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में पॉंचवी कक्षा 'अ' का छात्र हूॅंं मेरे साथ के सभी विद्यार्थी वर्ग 'स्' में पढ़ते है। यदि मैं किसी कारणवश किसी दिन स्कूल नहीं आ पाता तो मुझे गृहकार्य का पता नहीं चलता है। इससे मेरी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। यदि आप मुझे 'अ' वर्ग से 'स' वर्ग में पढ़ने की अनुमति दे दें तो मैं अपने सहपाठियो प्राप्त कर सकूॅंगा। आशा हे कि आप मेरी प्रार्थना पर अवश्य विचार करेंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

Similar questions