1.बसन्तीकरण एवं दीप्तिकालिता क्या है? इसके महत्व को लिखिए
Answers
Answer:
कुछ पौधों में पुष्पन के लिए एक उचित दीप्तिकाल के अतिरिक्त, जीवन-चक्र |की प्रारम्भिक अवस्थाओं में कम ताप उपचार को आवश्यकता होती है | कम ताप उपचार के बिना इन पौधों में जनन अवस्था प्रारम्भ नहीं होती है | अतः बसंतीकरण, जल अवशोषित बीजों, थोड़े अंकुरित बीजों अथवा नवांकुरों को कुछ समय के लिए दिया गया निम्न ताप उपचार है जिसके कारण उनमें पुष्पन का समय शीघ्रता से आता है अर्थात निम्न ताप उपचार द्वारा पौधों में पुष्पन का प्रेरण बसंतीकरण कहलाता है | <br> महत्व - (1) दिवर्षी पौधों में इसके कारण प्रथम वर्ष में ही पुष्पन हो जाता है | <br> (2) इसके कारण पौधे शुष्कता एवं शीत की प्रतिरोधी हो जाते है | इसके साथ-साथ अनेक कवक रोगों के प्रति भी प्रतिरोधकता में वृद्धि हो जाती है | <br> (3) पौधों को भिन्न प्रकार की जलवायुगत परिस्थितियों में उगाया जा सकता है जहाँ वह सामान्यतः नहीं उगते |
Explanation:
follow