Hindi, asked by agarwal66, 2 months ago

1. बड़े भाई साहब' कहानी को पढ़कर उसमें अपनी कल्पना शक्ति से आज के परिवेश के
अनुसार कुछ परिवर्तन करते हुए लगभग 100 - 120 शब्दों में लिखिए ।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

बड़े भाई साहब' कहानी को पढ़कर उसमें अपनी कल्पना शक्ति से आज के परिवेश के अनुसार कुछ परिवर्तन करते हुए लगभग 100 - 120 शब्दों में लिखिए ।​

उत्तर : बड़े भाई साहब' कहानी को पढ़कर उसमें अपनी कल्पना शक्ति से आज के परिवेश के अनुसार बहुत ज्यादा परिवर्तन हुए है | आज के समय पढ़ाई की सारी प्रणाली बादल गई है | स्कूलों में आज के समय में स्मार्ट कक्षाओं के द्वारा पढ़ाया जाता है |

    बच्चे इंटरनेट की सहायता से बहुत सीखते है | इंटरनेट में सभी विषयों के बारे में जानकारी मिलती है | स्कूल में बच्चों के द्वारा प्रतियोगिताएँ करवाई जाती है | जिसके कारण बच्चों के अंदर आत्मविश्वास आता है | बच्चे डरते नहीं है | बच्चों के अंदर हर काम करने की जिज्ञासा आती है | बच्चों को स्कूल में पढ़ा के साथ-साथ बहुत कुछ सिखाया जाता है |

Similar questions