1. चीनी यात्री जुवेन ज़ांग ने थानेसर की यात्रा
के शासन काल के दौरान की।
(A) औरंगजेब
(B) विष्णुवर्धन
(C) अकबर
(D) हर्षवर्धन
Answers
Answer:
dddddddddddddddddddddddddd
Answer:
हर्षवर्धन
Explanation:
हर्षवर्धन के समय हुआ भारत आगमन
चीन के चांन आन से शुरू हुई यात्रा में ह्वेन त्सांग ने हाथी, ऊंट, घोड़े पर बैठकर और कभी पैदल चलकर अपना सफर पूरा किया था. वह लगभग 5000 मील की यात्रा पूरी कर भारत पहुंचे थे.
ह्वेन त्सांग जैसे यात्रियों की बदौलत ही तो इतिहास से जुड़ी कई जानकारियां मिल जाती हैं और कई जानकारियां जो पहले से ही प्राप्त होती हैं वो पुख्ता हो जाती हैं.
ये यात्री राजनीति या किसी स्वार्थ से प्रभावित नहीं होते, यात्री वही लिखते हैं जो इन्होंने अनुभव किया होता है.
एक तरफ जहां ह्वेन त्सांग बुद्ध की धरती के प्रति प्रेम लेकर भारत आए थे, लेकिन यहां आकर उन्होंने जो देखा उसकी शायद ही उन्होंने कभी कल्पना की होगी.
ह्वेन त्सांग, गुप्त साम्राज्य के बाद हर्षवर्धन के समय का जिक्र करते हुए बताते हैं कि उस समय किस तरह बौद्ध भिक्षुओं को मारा जाता था और बौद्ध धर्म से जुड़े स्थलों को तोड़ा जाता था.
हालांकि उन्होंने हर्षवर्धन को एक अच्छा राजा माना था, जिसमें बौद्ध धर्म के प्रति सम्मान था.
ह्वेन त्सांग के लेखों में इस बात का भी जिक्र है कि गोड़ा के राजा शशांक ने तो बिहार के बोधगया में स्थित उस बोधि पेड़ को भी कटवा दिया था, जिसके नीचे बैठकर गौतम बुद्ध ने अपनी तपस्या पूरी की थी.