(1) चिराग जैन ने डॉ. कलाम से क्या पूछा?
Answers
Explanation:
कलाम के साथ मंच साझा करने का मौका मिला। उस दौरान वे डॉ. कलाम के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुए। देश को प्रगति की राह पर आगे ले जाने में उनके द्वारा दिए गए योगदान को देशवासी कभी नही भुला सकेंगे। देश के पहले स्वदेशी उपग्रह पीएसएलवी-3 के विकास में उनका अहम योगदान रहा। साथ ही पृथ्वी और अग्नि जैसी मिसाइलें बनाकर डॉ. कलाम ने भारत को अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। इसी कारण से वे मिसाइल मैन के रूप में प्रख्यात हुए। वर्ष 1998 में उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण को लीड कर देश को गौरवान्वित किया। इसी कारण से वे वर्ष 1997 में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे गए और इन महान उपलब्धियों के कारण वे वर्ष 2002 में भारत के 11वें राष्ट्रपति बने। अशोक तंवर ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से देश ने एक महान वैज्ञानिक और सच्चा देशभक्त खो दिया है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती।
ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
सिरसा : डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर व पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। संत गुरमीत ने एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने एक सच्चे भारत रत्न को खो दिया है, लेकिन देश के लिए उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान के माध्यम से वे सदा जीवित रहेगे। संत गुरमीत ने पंजाब में आतंकी हमले में शहीद हुए एसपी सहित पुलिसकर्मी, होमगोर्ड जवानों व लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।