1. चाँद की चाँदनी में श्लेष को क्या दिखाई दिया?
2. यह जानते हुए भी कि आदमी चोर है, श्लेष ने ऐसा क्यों कहा कि वह चिल्ला नहीं सकता?
3. अपनी माँ के बारे में श्लेष ने क्या बताया?
4. श्लेष ने आहिस्ता से समझाते हुए क्या कहा?
5. चोर की आँखों में आँसू देखकर श्लेष ने क्या किया?
6. चोर श्लेष के पापा से क्या विनती करना चाहता था?
Answers
1. चाँद की चाँदनी में श्लेष को क्या दिखाई दिया?
➲ चाँद की चाँदनी में सुरेश को एक चोर दिखाई दिया जो दीवार फर्लांग कर दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहा था।
2. यह जानते हुए भी कि आदमी चोर है, श्लेष ने ऐसा क्यों कहा कि वह चिल्ला नहीं सकता?
➲ यह जानते हुए भी कि आदमी चोर है, सुरेश ने ऐसा कहा कि वह चिल्लाना नहीं चाहता क्योंकि उसके पापा को 8 दिन के बाद बड़ी मुश्किल से नींद आई थी और डॉक्टर ने नींद न टूटने के लिए मना किया था।
3. अपनी माँ के बारे में श्लेष ने क्या बताया?
➲ अपनी माँ के बारे में श्लेष ने बताया कि उसकी माँ वहाँ चली गई हैं, जहाँ से कोई लौटकर नहीं आता यानि उसकी माँ की मृत्यु हो गई है।
4. श्लेष ने आहिस्ता से समझाते हुए क्या कहा?
➲ श्लेष ने आहिस्ता से समझाते हुए कहा कि ज्यादा आवाज नहीं करो नही तो उसके पापा की नींद टूट जाएगी।
5. चोर की आँखों में आँसू देखकर श्लेष ने क्या किया?
➲ चोर की आँखों में आँसू देख कर शैलेश अंदर दौड़ कर गया और वहाँ से खाने का कुछ सामान, कैप्सूल और पानी की बोतल लेकर आया।
6. चोर श्लेष के पापा से क्या विनती करना चाहता था?
➲ चोर श्लेष के पापा से विनती करना चाहता था कि एक नौकर आपके यहाँ से चोर बन कर भाग गया अब एक चोर आपके यहाँ नौकर बनकर रहना चाहता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○