Hindi, asked by shivamshivam5468, 2 months ago

1. चुविंगगम वृक्ष के दूध से बनती है।​

Answers

Answered by HETVIRAJPUT
0

Explanation:

HOPE IT'S HEPLS U

SUPPORT IF HELPFUL TO YOU

Attachments:
Answered by bhatiamona
1

चुविंगगम किस वृक्ष के दूध से बनती है ?

च्युइंगगम ‘जेपोटा’ नामक वृक्ष के दूध से बनती है।

व्याख्या :

च्यूइंगगम एक चबाने वाला पदार्थ है, जोकि अनेक तरह के पदार्थों के मिश्रण से बनता है। इसमें जेपोटा नामका वृक्ष के दूध का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें अन्य घटकों जैसे राल, मोह और इलास्टोमेर का भी इस्तेमाल किया जाता है।

च्यूइंगगम रबर की तरह का पदार्थ होता है, जो शौकिया तौर पर मुँह में रखकर चबाया जाता है। इसके अंदर मिठास पैदा करने के लिए कुछ कृत्रिम पदार्थ मिलाए जाते हैं जो थोड़े समय के लिए इसमें मिठास पैदा करते हैं।

Similar questions