1 छोटा जादुगर का देशप्रेम अऔर मातृभक्ति का परिचय दो ।
Answers
Answered by
1
छोटा जादुगर का देशप्रेम अऔर मातृभक्ति का परिचय दो ।
‘जयशंकर प्रसाद’ द्वारा लिखी गई ‘छोटा जादूगर’ कहानी में छोटे से बालक के विषय में वर्णन किया है, जो छोटा जादूगर के नाम से जाना जाता था।
छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था। वह सच्चा देशभक्त था और देश की खातिर अपने पिता के जेल जाने पर गर्व करता था। उसमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा था। वह बहुत परिश्रमी और स्वाभिमानी बालक था, जो किसी से मांगकर नही बल्कि परिश्रम से धन कमाता था।
छोटा जादूगर के पिता देश के खातिर जेल में थे और उसकी माँ बीमारी रहती थी। ऐसे में सारी जिम्मेदारी बालक के उपर थी। वह अपनी माँ की खूब सेवा करता था और अपनी माँ की दवा आदि के लिए पैसे का प्रबंध करने के लिए वह सड़क के किनारे खेल-तमाशा दिखाया करता था। वह मेहनत करके पैसे कमाता था , ताकि उसकी माँ ठीक हो सके।
Similar questions