Biology, asked by pradeepshukla1234567, 9 months ago

1) DNA के खंडों को आपस में किस एंजाइम से जोड़ा जाता है?
| (i) एमाइलेज
(ii) लाइगेज
(iii) एण्डोन्यूक्लिएस

Answers

Answered by vivekanand52
0

Answer: लाइगेज
Explanation:
लाइगेज एक एंजाइम जो एटीपी का उपयोग बांड बनाने के लिए करता है, का उपयोग पुनर्योगज डीएनए क्लोनिंग में प्रतिबंध एंडोन्यूक्लिज टुकड़ों में शामिल होने के लिए किया जाता है|
Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (ii) लाइगेज

स्पष्टीकरण ⦂

DNA के खंडों को आपस में जोड़ने का काम ‘लाइगेज’ नाम का एंजाइम करता है।

DNA का द्विगुणन होने छोटे-छोटे DNA के टुकड़े बनते रहते हैं। इस प्रक्रिया के बीच RNA प्राइमर का निर्माण होता रहता है। इन DNA के टुकड़ों को जोड़ने के लिये RNA प्राइमर को हटाकर टुकड़ो को जोड़ा जाता है। जिनको जोड़ने के लिए लाइगेज नामक का एंजाइम काम आता है।

Similar questions