1. एक फर्म, एक उद्योग, एक वस्तु के मूल्य का अध्ययन क्षेत्र है-
Answers
Answered by
0
. एक फर्म, एक उद्योग, एक वस्तु के मूल्य का अध्ययन क्षेत्र है-व्यष्टिगत अर्थशास्त्र ।
- व्यष्टिगत अर्थशास्त्र : व्यष्टिगत अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र का ऐसा क्षेत्र है जहां अर्थ व्यवस्था की छोटी छोटी इकाइयों की आर्थिक क्रियाओं का विश्लेषण किया जाता है। हम इस प्रकार कह सकते है कि व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में विशेष व्यक्तियों , फर्मो, परिवारों, उद्योगों तथा विशेष श्रमिको आदि का विश्लेषण किया जाता है।
- व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में व्यक्तिगत अवयव शामिल होते है। विशेष रूप से उन बाजारों मै सीमित संसाधनों के आवंटन का निर्णय किया जाता है।
- जिन क्षेत्रों में वस्तुएं व सेवाएं बेची तथा खरीदी जाती है, वहां यह परिक्षण किया जाता है कि ये व्यवहार व निर्णय किस प्रकार सेवाओं व वस्तुओंकी आपूर्ति व मांगो को प्रभावित करते है जो मूल्यों का निर्धारण करती है तथा बदले में वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति व मांगो को निर्धारित करती हैं।
#SPJ1
Similar questions