1-"एकै पवन एक ही पानी एकै ज्योति समाना" पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
Answers
"एकै पवन एक ही पानी एकै ज्योति समाना"
एक ऊपर दी गई पंक्तियों में श्लेष अलंकार है, क्योंकि यहाँ पर एक ही शब्द अलग-अलग अर्थों में प्रयुक्त हुआ है। श्लेष अलंकार की परिभाषा के अनुसार जिस किसी काव्य में एक शब्द बार-बार आए, लेकिन हर बार उसके अलग-अलग भारतीय संदर्भ निकले तो वहाँ पर श्लेष अलंकार प्रकट होता है
श्लेष का अर्थ होता है, चिपका हुआ अथवा मिश्रित। यानी जब एक शब्द के अनेक अर्थ चिपक जाए और हर बार उससे भिन्न अर्थ निकले तो वहाँ पर श्लेष अलंकार होता है।
ऊपर दी गई पंक्तियों में ‘एक’ शब्द के भिन्न भिन्न अर्थ निकल रहे हैं इसलिए यहां पर श्लेष अलंकार की प्रतीत होती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
दुख हैं जीवन तरु के फूल में कौन सा अलंकार है?
brainly.in/question/13635187
═══════════════════════════════════════════
सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।
बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।
कौन सा अलंकार है ?
brainly.in/question/10504474
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○