Hindi, asked by Abhishek7212, 10 months ago

(1) एक तुमने ही इस चादू पर विजय prapt की है (वाक्य भेद लिखिए)

Answers

Answered by shishir303
1

एक तुमने ही इस जादू पर विजय प्राप्त की है। (वाक्य भेद लिखें)

इस वाक्य के दो भेद होंगे....

अर्थ के आधार पर ये एक सरल वाक्य होगा।

रचना के आधार पर ये एक विधानवाचक वाक्य होगा।

सरल वाक्य में एक कर्ता, एक क्रिया, एक विधेय होता है।

विधानवाचक वाक्य में किसी क्रिया होने की सामान्य सूचना मिलती है।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...

  1. सरल वाक्य
  2. संयुक्त वाक्य
  3. मिश्र वाक्य

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...

  1. विधानवाचक वाक्य
  2. निषेधवाचक वाक्य
  3. आज्ञा वाचक वाक्य
  4. विस्मयादिबोधक वाक्य
  5. प्रश्नवाचक वाक्य
  6. संकेतवाचक वाक्य
  7. संदेह वाचक वाक्य
  8. इच्छावाचक वाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-  

(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)  

(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)  

(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)  

(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)  

https://brainly.in/question/14878892#  

..........................................................................................................................................  

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I  

(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)  

(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)  

(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)  

https://brainly.in/question/14564112  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by jitenduhan
0

Answer:

saral

Explanation:

vakya h ye rachna k adar par

Similar questions