1.एलिजाबेथ द्वितीय के भारतआने के समाचार के बाद भारत का माहौल कैसा था ?
Answers
Answered by
4
★ सभी मुख्य इमारतों की मरम्मत की गई होगी तथा उन्हें रँगा जा रहा होगा।
★ सड़कों को पानी से धोया जा रहा होगा |
★ वहाँ रोशनी की व्यवस्था की गई होगी ।
★ रास्तों पर दोनों देशों के झंडे लगाए गए होंगे।
★ गरीबों को सड़कों के किनारे से हटाया गया होगा।
★ दर्शनीय स्थानों की सजावट की गई होगी।
★ सभी सरकारी भवनों को रंगा गया होगा |
Answered by
17
✒ हम में से लगभग सभी मांस खाते है, चमड़े पहनते है, और सर्कस और चिड़ियाघर भी जाते है।
✒ हम में से कई पालतू जानवरों को भी खरीदते हैं, और पिंजरों में खूबसूरत पक्षियों को रखते है ।
✒ हम ऊन और रेशम पहनते है।
✒ हमने कभी भी जानवरों पर इन कार्यों के प्रभाव का विचार नहीं किया और अब आप सवाल पूछ रहे हैं|
✒ एक मशहूर लेखक, पीटर सिंगर का कहना है कि समानता के मूल सिद्धांत को बराबर या समान उपचार की आवश्यकता नहीं है|
Similar questions