Hindi, asked by dabimahendar353, 11 months ago

1. फीचर किसे कहते हैं ? स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
27

➲  फीचर : पत्रकारिता के क्षेत्र में फीचर किसी विषय पर आधारित सृजनात्मक एवं व्यवस्थित लेखन होता है, जिसका उद्देश्य पाठकों के मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करके उन्हें शिक्षित करना होता है।

फीचर समाचारों से भिन्न होता है क्योंकि समाचार में शब्दों की मर्यादा होती है और समाचार ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया जाता है। जबकि फीचर में इसको लिखने वाला लेखक अपनी राय और दृष्टिकोण के हिसाब से लिखता है। इसमें वह अपने विचार और भावनाएं प्रस्तुत कर सकता है।

फीचर में शब्दों की कोई निश्चित सीमा नहीं होती और यह समाचारों से बड़े होते हैं। फीचर किसी पत्रकार या संवाददाता या लेखक के निजी विचार हो सकते हैं या उस समाचार संस्था की विचारधारा के अनुसार हो सकते हैं। जिसमें किसी विषय को चुनकर उस पर तत्वों की बारीकी के हिसाब से अपनी राय और दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जाता है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by karkiupasna
8

किसी सुव्यवस्थित, सृजनात्मक और आत्मनिष्ठ लेखन को फ़ीचर कहते हैं जिसके माध्यम से सूक् साथ-साथ मनोरंजन पर भी ध्यान दिया जाता है।

Similar questions