History, asked by sitaramkushwaha97985, 6 months ago

1. फ्रांस में क्रांति की शुरुआत किन परिस्थितियों में हुई?
2फ्रासीसी समाज के किन तबकों को क्रांति का फायदा मिला? कौन-से समूह सना छोड़ने के लिए मजबूर
हो गए? क्रांति के नतीजों से समाज के किन समूहों को निराशा हुई होगी?
3. उन्नीसवीं और बीसवीं सदी की दुनिया के लिए फ्रांसीसी क्रांति कौन-सी विरासत छोड़ गई?
उन जनवादी अधिकारों की सूची बनाएँ जो आज हमें मिले हुए हैं और जिनका उद्गम फ्रांसीसी क्रांति
5.
क्या आप इस तर्क से सहमत हैं कि सार्वभौमिक अधिकारों के संदेश में नाना अंतर्विरोध थे।
6 नेपोलियन के उदय को कैसे समझा जा सकता है?​

Answers

Answered by rg71713
0

Answer:

1. निम्नलिखित परिस्थितियाँ फ्रांस में क्रांतिकारी प्रतिरोध को भड़काने में सहायक रही (i) पेरिस में 14 जुलाई, 1789 को खतरे की घंटी का बजाया जाना।

(ii) शहर में राजा द्वारा सेना को प्रवेश करने की आज्ञा देना । (ii) राजा जल्दी ही नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश देने वाला है जैसी अफवाहों को फैलाना।

(iv) जब 5 मई 1789 को राजा द्वारा एस्टेट के प्रतिनिधियों को बुलाया गया, तो दूसरे तथा पहले एस्टेटों के प्रतिनिधि तो बैठे हुए थे परन्तु, तीसरे एस्टेट के 600 प्रतिनिधियों को पीछे की ओर खड़ा रखा गया | साथ ही, तीसरे एस्टेट के प्रतिनिधियों को पहले तथा दूसरे एस्टेट के प्रतिनिधियों के बराबर मतदान का अधिकार नहीं दिया गया | इन्हीं कारणों से फ्रांस में क्रांतिकारी प्रतिरोध की आग भड़की।

2. फ्रांस की क्रांति सबसे अधिक लाभ पढ़े-लिखे धनी मध्य वर्ग को पहुंचा। राज परिवार, पादरी तथा कुलीन वर्ग को सत्ता छोड़ने के लिए विवश किया गया। क्रांति के परिणामों से वहां की महिलाओं को निराशा का सामना करना पड़ा।

Similar questions