Hindi, asked by dahiyaajay439, 11 months ago

1) गोपियों के अनुसार पहले से ही चतुर कौन था ? class 10th​

Answers

Answered by shishir303
0

गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण पहले से ही चतुर थे।

गोपियों के अनुसार श्री कृष्ण द्वारका जाकर राजनीति के विद्वान हो गए हैं। वह गोपियों के साथ राजनीति का खेल खेल रहे हैं। वे पहले से ही चतुर थे, अब तो ग्रंथ वगैरह पढ़कर और ज्यादा चतुर हो गए हैं। द्वारका जाकर उनका मन बदल गया है, जिसके कारण है गोपियों से मिलने की जगह योग की शिक्षा देने के लिए उद्धव को भेज रहे हैं। श्री कृष्ण इस कृत्य गोपियों के मन को बहुत ठेस पहुँची।

Similar questions