1. गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उधव
को उलहाने दिए हैं?
Answers
गोपय ने कमल के प1ते, तेल क> मटक> और +ेम क> नद के उदाहरण के मा(यम से
उ व को उलाहने दए ह । +ेम Vपी नद म पाँव डूबाकर भी उ व +भाव रहत ह । वे "ी
कृ%ण के सान(य म रहते हुए भी वे "ी कृ%ण के +ेम से सव,था मु.त रहे।
Answer:
गोपियों ने निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं ।
1.उन्होंने कहा कि उनकी प्रेम-भावना उनके मन में ही रह गई है। वे न तो कृष्ण से अपनी बात कह पाती हैं, न अन्य किसी से।
2.वे कृष्ण के आने की इंतज़ार में ही जी रही थीं, किंतु कृष्ण ने स्वयं न आकर योग-संदेश भिजवा दिया। इससे उनकी विरह-व्यथा और अधिक बढ़ गई है।
3.वे कृष्ण से रक्षा की गुहार लगाना चाह रही थीं, वहाँ से प्रेम का संदेश चाह रगोपियों ने निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं ।
4.वे कृष्ण से अपेक्षा करती थीं कि वे उनके प्रेम की मर्यादा को रखेंगे। वे उनके प्रेम का बदला प्रेम से देंगे। किंतु उन्होंने योग-संदेश भेजकर प्रेम की मर्यादा ही तोड़ डाली।