English, asked by preet131212, 15 days ago

1. गोपियों ने उद्धव को बड़भागी क्यों कहा- (क) वह बहुत भाग्यशाली है (ख) वह श्रीकृष्ण का मित्र है (ग) उसके मन में किसी के प्रति अनुराग नहीं है (घ) उसे मथुरा का राज्य मिल गया है। उत्तर- (ग) उसके मन में किसी के प्रति अनुराग नहीं है।​

Answers

Answered by yashvardhan371
1

Answer:

गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में निहित व्यंग्य यह है कि वे उद्धव को बड़भागी कहकर उन्हें अभाग्यशाली होने की ओर संकेत करती हैं। वे कहना चाहती हैं कि उद्धव तुम श्रीकृष्ण के निकट रहकर भी उनके प्रेम से वंचित हो और इतनी निकटता के बाद भी तुम्हारे मन में श्रीकृष्ण के प्रति अनुराग नहीं पैदा हो सका

Similar questions
Math, 8 months ago