1. गाँव कैसा था उसमें कितने गृहस्थ रहते थे?
2. कुमार और उसके साथियों ने गाँव में क्या-क्या बनाया?
3. मुखिया ने गाँव वालों की शिकायत किससे और क्यों की?
4. आपके गाँव का नाम क्या है? आप भी अपने गाँव के बारे में बताइए।
Answers
1. गाँव कैसा था उसमें कितने गृहस्थ रहते थे?
➲ गांव बेहद छोटा था और उसमें केवल 30 ग्रहस्थ रहते थे।
2. कुमार और उसके साथियों ने गाँव में क्या-क्या बनाया?
➲ कुमार और उसके साथियों ने मिलकर सड़क की सफाई की और फिर उस पर कुछ दिनों में एक चबूतरा बना दिया और एक कमरा भी बनाया, जिससे गाँव वालों को उठने-बैठने की आसानी हो गई।
3. मुखिया ने गाँव वालों की शिकायत किससे और क्यों की?
➲ मुखिया ने गाँव वालों की शिकायत राजा से की क्योंकि वह गाँव वालों के द्वारा अच्छा काम करने के कारण उसकी जुर्माना लगाने से होने वाली आमदनी बंद हो गई थी और वह गाँव वालों से चिढ़ने लगा था।
4. आपके गाँव का नाम क्या है? आप भी अपने गाँव के बारे में बताइए।
➲ हमारे गाँव का नाम सुखीनगर है, और वहाँ सब मिलजुलकर साफ-सफाई से रहते हैं। हमारे गाँव के लोगों मे शिक्षा के कारण जागरुकता आ गई है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○