Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

1-'गणेश चतुर्थी' को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है?
2-गणपति को किसका देवता माना गया है? प्रत्येक कार्य से पहले उनका पूजन क्यों किया जाता है?
3-कार्तिकेय ने पृथ्वी की परिक्रमा की थी लेकिन मोदक गणेश जी को मिला क्यों?
4-'रामा' या 'बालू' कोन होते हैं? गणेशोत्सव के दिनों में ये क्या काम करते हैं?
5-जो गणपति का विसर्जन करने नहीं जाते वे क्या करते हैं?​

Answers

Answered by uditk13
6

Answer:

1 विनायक चतुर्थी

2 विद्या का देवता। सरे कार्य सफल हो और सरे विघ्न टल जाए।

3 माता और पिता की परिक्रमा करना पूरे संसार की परिक्रमा करने जैसा है। श्री गणेश ने भी वही किया।

Answered by pkmkb93000
2

1-भगवान गणेश को कई नामों से पुकारा जाता है। मंगलमूर्ति, विघ्नहर्ता, गजानन और एकदंत।

2-तब सभी देवता, भगवान शिव के इस निर्णय से सहमत हुए. तभी से गणेश जी को सर्वप्रथम पूज्य माना जाने लगा. यही कारण है कि भगवान गणेश अपने तेज़ बुद्धिबल के प्रयोग के कारण देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाने लगे. तब से आज तक प्रत्येक शुभ कार्य या उत्सव से पूर्व गणेश वन्दन को शुभ माना गया है.

3-क्योंकि कार्तिक जी ने तो केवल जीतने की होड़ में पृथ्वी की prakrima की लेकिन गणेश जी ने अपने माता पिता को संपूर्ण पृथ्वी मानकर उनकी श्रद्धा से प्रक्रिमा की ।

Similar questions