1. 'गणेश चतुर्थी' को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है?
2. गणपति को किसका देवता माना गया है? प्रत्येक कार्य से पहले उनका पूजन क्यों किया जाता है?
3. कार्तिकेय ने पृथ्वी की परिक्रमा की थी लेकिन मोदक गणेश जी को मिला क्यों?
4. 'रामा' या 'बालू' कौन होते हैं? गणेशोत्सव के दिनों में ये क्या काम करते हैं?
5. जो गणपति का विसर्जन करने नहीं जाते वे क्या करते हैं?
G
Answers
Answered by
1
Answer:
गणेश उत्सव भाद्रपद चतुर्थी से चतुर्दशी तक चलता है
शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का नाम किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है, इसलिए इन्हें 'प्रथमपूज्य' भी कहते हैं. वह गणों के स्वामी भी हैं, इसलिए उनका एक नाम गणपति भी है. इसके अलावा हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं
बुद्धि के भगवान
क्योंकि गणेश जी ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर ली
Answered by
2
Answer:
look
Explanation:
(1) bhalchandra , Vinayak, lambodar
(2) ketu ka Devta
(3) kyunki Ganesh ne Apne Mata pita ki parikarma kiye the isliye unhe modak mila
Similar questions