Hindi, asked by Shaktis9486709, 9 months ago

1. गर्मियों की उमस भरी शाम को भी बाल गोविंद भगत किस प्रकार शीतल और मनमोहक बना देते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
29

Explanation:

बालगोबिन भगत शाम के समय अपने आंगन में अपने कुछ गाँव के प्रेमियों के साथ जिनके हाथों में खँजड़ियों और करतालों रहते बैठ जाते थे बालगोबिन भगत कुछ पद कहते और उनकी प्रेमी मंडली उन्हें दोहराती थी धीरे धीरे वह लोग इतने मग्न हो जाते और उनकी ताल व आवाज एक निश्चित गति से तीव्र होने लगती और बाल गोविंद भगत खँजड़ी लेकर नाचने लगते पूरा वातावरण शीतल और मनमोहक बना देते यही थी उनकी रोज की दिनचर्या और इसी दिनचर्या से गर्मियों की उमस भरी शाम को भी बालगोबिन भगत शीतल और मनमोहक बना देते थे|

please mark me brainlist and like this question and follow me

Similar questions