1.गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर
लिखिए
मित्र को पथ-प्रदर्शक के समान माना जाता है।
हमारे जीवन की उन्नति तथा अवंती बहुत कुछ
मित्र के चुनाव पर निर्भर करती है। अतः मित्र का
चुनाव करते समय हमें विशेष सावधानी से काम
लेना चाहिए। ऐसे लोगों का साथ करना हमारे
लिए लाभकारी नहीं जो हम से अधिक दृढ़
संकल्प के हैं। ऐसे मित्र की हर बात हमें माननी
पड़ती है। इससे हमारे चरित्र का स्वतंत्र विकास
नहीं हो सकता। ऐसे लोगों का साथ भी उचित
नहीं जो हमारी ही बात को ऊपर रखें। मित्र ऐसा
हो जिस पर हम पूरा विश्वास कर सकें । वह भाई
के समान सहायक और हमारे प्रति सहानुभूति
दिखाने वाला हो । जो गुण हम में नहीं,वह हमारे
मित्र में होने चाहिए। गंभीर प्रकृति वाले मनुष्य
को विनोदी पुरुष का संग करना चाहिए और
निर्बल को बलवान का तथा महत्वकांक्षी व्यक्ति
को किसी महान व्यक्ति की मित्रता करनी चाहिए।
मित्र ऐसा चुनना चाहिए जिसके साथ हम अपने
गुणों का आदान प्रदान कर सकें।
(क) मित्र जीवन का क्या होता है ?
1) मार्ग-दर्शक (2)साथी (3)सहारा
(4)हितकार
(a) मित्र कैसा होना चाहिए?
(1) विश्वसनीय (2) कमनीय (3) सुदर्शनीय
Answers
Answered by
0
Answer:
सहारा
विश्वसनीय
right answer
Similar questions