1. घर के सामान्य काम हो या अपना निजी काम, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी
क्षमता के अनुरूप उन्हें करना आवश्यक क्यों है?
Answers
Answer:
घर का सामान्य काम हो या अपना निजी काम एक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुरूप उन्हें करने का बहुत जरूरी मुद्दा होता है। अगर घर का जो सामान्य काम हो उसे व्यक्ति खुद करे तो उसे कई चीजों की आदत पड़ जाती है अगर वह उसे करेगी ना तो उसे उसकी आदत ही नहीं होती है यह कार्य करना जरूरी है क्योंकि अपना काम हमें हमेशा अपने अनुरूप ही करना चाहिए अपना जितना हमारा करने का हक है उतना हम करेंगे। और जो हमारा निजी कार्य यानी कि हमारी जॉब इत्यादि उसे करना तो हमारा हक ही है हम दूसरों की सहायता करें चाहे वह घर हो चाहे वह निजी कार्य हो हमारे लिए ही बेहतर है हम घर का सामान्य काम करना भी हमें जरूरी होता है और निजी कार्य भी बहुत ही जरूरी होता है वह कर सकता है उतना उसे अपने घर का कार्य करना चाहिए और जितना वह अपना निजी काम कर सकता है उसे करना चाहिए अपनी क्षमता के अनुरूप उससे ज्यादा नहीं।
आशा है यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Explanation:
MARK ME BRAINLIST.....
Answer:
अपनी क्षमता के अनुसार काम करना इसलिए जरूरी है क्योंकि क्षमता के अनुरूप किया गया कार्य सही और सुचारु रूप से होता है। यदि हम अपने घर का काम या अपना निजी काम, नहीं करेंगे तो हम कामचोर बन जाएँगे। हमें अपने कामों के लिए आत्मनिर्भर रहना चाहिए।