Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

1. हाडा वंश के राजा कौन थे ? हाडा लोगों की क्या विशेषताएँ थीं? उनपर प्रकाश डालिए ।

No Spam​

Answers

Answered by rajatraj929
46

Answer:

हाड़ा लोगों की क्या विशेषताएँ थीं।? उन पर प्रकाश डालिए। ► हाड़ा वंश के राजा हेमू थे। हाड़ा वंश के लोग अति वीर होते थे और वे युद्ध कला महारत हासिल रखते थे और युद्ध में किसी से भी नहीं डरते थे।

Explanation:

follow me mark me as brainlist ✌️✌️ and like my answers ✌️✌️

Answered by itzAashish
15

Answer:

हाड़ा' चौहान राजपूत हैं। वे अग्निकुल के वंशज कहे जाते हैं। किसी समय वे बूँदी और कोटा के शासक थे। हाड़ा, हड़ौती के निवासी हैं। बूंदी के स्वंतत्र राज्य की स्थापना 1342 में देवीसिंह हाड़ा ने की थी। कोटा पूर्व में कोटियाभील के नियन्त्रण के कारण कोटा कहलाया। कोटा में स्वंतत्र राज्य की स्थापना 1631 में माधोसिंह हाड़ा ने की। 1838 में कोटा के शासक रामसिंह ने कोटा का कुछ भाग अलग कर के झालावाड़ राज्य की स्थापना की। जिसकी राजधानी झालरापाटन थी। इस प्रकार झालावाड़ राजस्थान में अंग्रेजो द्वारा बनाई गई अंतिम रियासत थी। हाड़ा कुल कि कुलदेवी मां आशापुरा है हाड़ा कुल कुल की गौत्र हमीर सिंगोत है लक्की हाड़ा लसुड़ी हाड़ा

Similar questions