(1) हेलन केलर कौन थी ? उसने संसार के सामने क्या सिद्ध किया ?
(i) किसने हेलन केलर को विश्वास दिलाया कि कठिन परिश्रम से कुछ भी असंभव नहीं रहता ?
m) हेलन केलर को अपने जीवन में कब सबसे अधिक उल्लास हुआ ?
iy
) हेलन केलर कब बोलने में सक्षम हो गई और उसने क्या-क्या उपलब्धि प्राप्त की ?
(y) हेलन केलर का जीवन क्या संदेश देता है ?
Answers
Answer:
हेलेन केलर एक अंग्रेजी लेखिका थी l जो कि ना बोल सकती थी ना सुन सकती थी अथवा ना देख सकती थी l उन्होंने संसार के सामने यह सिद्ध किया कि कि बिना बोले बिना सुने और बिना देखे भी हम अपने विचारों को कैसे कलम और कागज के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं उन्होंने लिखना पढ़ना ब्रेल सिस्टम से सीखा l
एनि सुलिव्हान"। इन्होंने हेलन केलर को हर तरीके से शिक्षा दी, जिसमें उन्होंने मेन्युअल अल्फाबेट और ब्रेल लिपी आदि पद्धतियों से शिक्षा देने की कोशिश की। जैसे-तैसे संघर्षो का दौर बीतता गया और एक तरह से हेलन केलर ने राइट हमसन स्कूल फाॅर डीप से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की।प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने के बाद अब हेलन केलर अपने आपको अकेला समझने लगी, क्योंकि उनकी जिज्ञासा थी कि वो भी सभी की तरह पढ़ाई करें। इसके लिए आगे 1902 में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए हेलन केलर ने रेडक्लिफ काॅलेज में दाखिला लिया