Hindi, asked by amritadevi18, 4 months ago

1. हरित ने पौधे की देखभाल किस प्रकार की?
2. ताई ने हरित को पौधों के विषय में क्या जानकारी दी
3. हरति क्यों उदास दिखाई दे रहा था?
4. ताई ने हरित को क्या समझाया?​

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

1. हरित ने पौधों की देखभाल प्रतिदिन उनमें खाद्य पदार्थ डाल कर, कड़ी धूप, वर्षा आदि मुश्किलों से उनकी रक्षा की।

2. ताई ने हरित को पौधे के विषय में बहुत सारी जानकारियां दी कि पौधे अपना खाना स्वयं बनाते हैं पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं पौधे कुछ तरह की प्रक्रिया भी करते हैं।

3. हरित उदास इसलिए दिखाई दे रहा था क्योंकि उसका पौधा चोरी हो गया था।

4. ताई ने हरित को यह समझाया कि जिसने भी उसका पौधा चुराया है वह प्रतियोगिता में अवश्य आएगा हम उसे वहां पकड़ लेंगे।

Please mark me as brainlist.

Similar questions