Hindi, asked by taylorswift21, 7 months ago

1)harihar kaka ke prati lekhak ki chinta ke kya karan the?ek shikshit va jagruk nagrik ke rup mein use harihar kaka ki sahayata kis prakar karni chahiye
2)mahant ne harihar kaka ke sath do alag alag prakar ka vyavhar kaise aur kyon kiya?

Answers

Answered by bhatiamona
3

1.हरिहर काका के प्रति लेखक की चिंता के क्या कारण थे ? एक शिक्षित व जागरूक नागरिक के रूप में उसे हरिहर काका की सहायता किस प्रकार करनी चाहिए।

उत्तर : लेखक और हरिहर के बीच मधुर, आत्मीय और गहरे संबंध है। इस संबंध के मुख्य कारण थे | हरिहर काका के प्रति लेखक को चिन्ता थी कि हरिहर के भाई पर और गाँव के लोग जबरदस्ती उनकी जमीन हड़प लेंगे | हरिहर काका के भाई उनके साथ बहुत सारी घटनाएँ कर चुके थे |  हरिहर काका को अकेला और असुरक्षित पा, उनके भाई फिर से उन्हें पकड़ कर मारेंगे और जमीन को अपने नाम करवा लेंगे।

2. महंत ने हरिहर काका के साथ दो अलग अलग प्रकार का व्यवहार कैसे और क्यों किया?

उतर : महंत ने हरिहर काका के साथ दो प्रकार के व्यवहार करते थे | एक तरफ़ वह उनके साथ अच्छा बनते थे | दूसरी तरफ़ वह हरिहर काका की जमनी हड़पना चाहते थे |

हरिहर काका की नजर में महंत कब घृणित और दुराचारी नजर आने जब ठाकुरबारी के साधु-संत और महंत के हरिहर काका को जबरदस्ती उठा कर ले गए और उनकी संपत्ति ठाकुरबारी के नाम करवाना चाहते थे, हरिहर काका ने ठाकुरबारी के नाम लिखने को तैयार नहीं थे। ठाकुरबारी में महंत के लोगों ने काका के साथ बुरा व्यवहार किया।

Similar questions