Hindi, asked by palmahima65, 5 months ago

1.
Hindi
आज आंतकवादियों द्वारा अकारण ही हिंसा फैला जाती है। तथा वे बड़े पैमाने पर निदोश, मानो
से हत्या करते है। इस समस्या का समा लिखिए।
राफ्ट की सेता ही हमारा मतगो
2
II​

Answers

Answered by ss9492702
0

Answer:

हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक शख्स ने ज्योतिषी को मौत (Death) के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस (Police) को बताया कि उसकी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव चल रहे थे. इस दौरान किसी ने बताया कि वह ज्योषिताचार्य से परामर्श ले. जिस पर ईश्वरदत्त से मिला और उसने उसे कुछ उपाय करने को कहा। उपाय करने पर कुछ दिन उसे लाभ हुआ, लेकिन उसे बाद में कोई फायदा नहीं पहुंचा. हालांकि पुलिस इस बात को हत्या का कारण नहीं मान रही है.

फिलहाल पुलिस हत्या की सही वजह पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई, लेकिन हत्या की वजह जो सामने आई वह जानकर लोग हैरान हैं. हत्या का कारण ज्योतिषि के द्वारा बताए उपायों से शांति न होना बताया जा रहा है. वारदात रेलवे बाजार स्थित करीब दो फीट चौड़ी रायपुरियान गली में दिन दहाड़े हुई. हत्यारोपी बुजुर्ग की दुकान पर अपनी परेशानियों के उपायों के लिए काफी समय से आया करता था.

Similar questions