Hindi, asked by zaidiasif097, 4 months ago

1.
HINDI
दिए गए संकेतों के आधार पर 'साफ सफाई का महत्त्व' विषय पर अनुच्छेद
लिखिए:
साफ शरीर साफ मन-साफ रहने से बीमार न होना-घर के अंदर व बाहर
सफाई रखना-स्कूल या कक्षा में सफाई रखना-देखने में सुंदर लगना-कचरा
कूड़ेदान में डालना-देश का अच्छा नागरिक बनना।




if u give right answer i will give you 50 thanks promiss​

Answers

Answered by manjinderkaur1444
1

Answer:

स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास, पर्यावरण, तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते हैं। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपड़े पहनना चाहिये। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है।

sorry I only know that much

Answered by SweetPoison07
1

कैसे करें घर की सफाई

नवभारत टाइम्स

दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई के टिप्स...

घर की साफ-सफाईबहुत मुश्किल कामहोता है। कभी-कभी सफाई करते समय जल्दबाजी में ज्यादा मेहनत करनी पड़ जाती है, जैसे आपने अपने सोफे आदि साफ कर लिए और पंखा भूल गए, या बर्तन धो लिए और रसोई का कोई हिस्सा रह गया। ऐसे में एक ही चीज को दोबारा साफ करना पड़ जाता है। हम यहां आपको क्रम से बता रहे हैं कि घर की सफाई कैसे करनी चाहिए। सफाई के लिए आप फलालैन कपड़े से बने डस्टरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें घर की सफाई

कैसे करें घर की सफाई

रिटायर करें पुराना सामान

सबसे पहले आपको घर से फालतू सामान निकाल देना चाहिए। अपनी वॉरड्रोब से पुराने कपड़े निकाल दीजिए। इसके अलावा टूटे हुए सामान, क्रॉकरी आदि सब चीजें निकाल दें। इसके बाद अपनी वॉरड्रोब को व्यवस्थित करें।

धूप लगाना जरूरी

अपनी वॉरड्रोब में रखे कपड़ों को कुछ देर धूप में रख दें, जिससे उनमें से सीलन की बदबू चली जाए।

जालों से करें शुरुआत

अक्सर घर में मकड़ियों के जाले होते हैं। घर की सफाई करने से पहले इन जालों को हटाना जरूरी है, नहीं तो बाद में घर फिर से गंदा हो जाएगा। आप मकड़ी के जाले हटाने वाले ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं।

किचन की सफाई

सबसे मुश्किल काम किचन की सफाई है। किचन की सफाई के लिए सबसे पहले बर्तन आदि को बाहर निकाल दें। किचन की स्लैब व टाइल्स को डिटर्जेंट के पानी से साफ कर सकते हैं। जिद्दी दागों के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा व नींबू का घोल अच्छा होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल दीवारों पर न करें, नहीं तो पेंट खराब हो सकता है। किचन के स्लैब की सफाई के बाद बर्तन स्टैंड व डिब्बों की सफाई करें और उन्हें व्यवस्थित करके लगाएं। इसके बाद सभी बर्तन साफ करके सही जगह पर रख दें।

पंखों की सफाई

पंखे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। पंखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर आदि पर पुरानी बेडशीट डाल दें जिससे वे गंदे न हों। सबसे पहले देख लें कि पंखें का स्विच बंद हो। पंखे की सफाई पहले सूखे कपड़े से करें और जरूरी हो तो उसके ब्लेडों को गीले कपड़े से पोंछे।

दरवाजे, खिड़की, फर्नीचर

पंखों की सफाई के बाद आप घर के दरवाजों, खिड़कियों व फर्नीचर आदि की सफाई करें। इनकी सफाई के लिए डिटर्जेंट वाले पानी में कपड़ा भिगो दें और निचोड़कर उससे पोंछ दें। साथ ही घर की शेल्फ आदि की भी सफाई करें और शेल्फ के सामान को सूखे कपड़े से पोंछकर रख दें।

पर्दे व कुशन कवर

पर्दे व कुशन कवर को साफ करें। अगर आपके पास समय की कमी है तो लॉन्ड्री में धुलवा सकते हैं। अकसर लोग दिवाली के मौके पर नए पर्दें व कुशन कवर लगाते हैं। अगर आप भी नए लगाने वाले हैं तो पूरे घर की सफाई होने के बाद लगाएं।

बाथरूम की सफाई

बाथरूम की सफाई के लिए बाजार में टॉयलेट क्लीनर आते हैं। आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर आपको कुछ देर के लिए टॉयलेट की बदबू से निजात पानी है तो वहां एक माचिस की तिली जला दीजिए।

दीवारों की सफाई

दीवारों की सफाई सूखे कपड़े से की जा सकती है। इससे पेंट खराब नहीं होता और धूल-मिट्टी झड़ जाती है। अगर घर में प्लास्टिक इमल्शन है तो गीले कपड़े से कर सकते हैं लेकिन ज्यादा गीला कपड़ा लगाने से चमक जल्दी खत्म हो सकती है।

आखिर में फर्श की सफाई

पूरे घर की सफाई होने के बाद अंत में घर के फर्श की सफाई करनी चाहिए। जहां आप आसानी से धो सकते हैं, वहां पानी से धो दें, नहीं तो एक बाल्टी में पानी लेकर थोड़ा सा सर्फ व फिनाइल मिलाकर पोछे को गीला कर फर्श की सफाई करें।

पेंटिंग से जुड़ी जानकारी

नीचे पेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनियों की वेबसाइट दी गई हैं। इन साइटों पर जाकर आप पेंटिंग से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं मसलन पेंट कराने का खर्च कितना आएगा, पूरी प्लानिंग कैसे करें, आपका नजदीकी डीलर कौन सा है आदि। कई कंपनियां इन साइटों के जरिये की गई रिक्वेस्ट के आधार पर ही आपके घर पूरी जानकारी देने के लिए अपना इग्जेक्युटिव भी भेज देती हैं।

ColorSmart: यह ऐप भी आपकी यह पता करने में मदद करेगा कि आपकी जरूरतों के हिसाब से कौन सा पेंट और कलर आपके लिए सही है। यह फ्री ऐप आईफोन और आईपैड दोनों के लिए है।

सबसे ज़्यादा पढ़े गए

कैसे करें किडनी की देखभाल

कोरोना, लक्षण, सावधानियां

फलेंगे-फूलेंगे फेफड़े

जस्ट जिंदगी : क्यों होता है बुखार, क्या बुखार एक बीमारी है या लक्षण, क्या है उपचार? क्लियर कर लें सारे फंडे

जांच है तो जहान है...

नतिंग न्यू..नो ग्रेट टिप्स

Meeta Mathur

कॉमेंट लिखें

रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ

भारत

भारत भी पहुंच गया कोरोना का नया वायरस, ब्रिटेन से लौटे 6 भारतीय संक्रमित

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऐडिलेड की हार के बाद टीम ने वापसी का जो जज्बा दिखाया वह काबिले तारीफ: रहाणे

ब्रिटेन

'इबोला और मारबर्ग वायरस को महाविनाश का हथियार बनाने में जुटे पुतिन'

राजनीति

कल तक ED को तेवर दिखा रहे थे संजय राउत, आज पत्नी के लिए मांगा वक्त

गाजियाबाद

घर में हैं बुजुर्ग और कोरोना वैक्सीन दिलवाने को लेकर है टेंशन...तो यहां जानें पूरा प्रोसेस

बाकी यूरोप

फ्रांस में मुस्लिम ने मनाया क्रिसमस, इस्‍लामिक कट्टरपंथियों ने पीटकर अधमरा

Similar questions