1.
I. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्य में लिखिए। (पठित गद्य)
बात उन दिनों की है जब बालक अंबेडकर अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी कर माध्यमिक शिक्षा के लिए
हाई स्कूल में दाखिल हुए । एक दिन वे अपने भाई के साथ जा रहे थे। रास्ते में प्यास लगी । एक
घर के पास गये । पानी माँगा । उस घर के मालिक ने कहा "तुम लोग अछूत हो । हम तुमको पानी
नहीं पिला सकते । उसने अपने घरवालों को भी पानी देने से मना कर दिया और दरवाज़ा बंद
कर दिया।
प्रश्नः
बालक कौन था ?
1.
उ.
2. अंबेडकर किसके साथ जा रहे थे ?
उ.
3.
घर के पास जाकर अंबेडकर ने क्या माँगा ?
उ.
4.
घर के मालिक ने अंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया?
5. उपर्युक्त गद्यांश में किस समय की घटना का वर्णन है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
1) भीम राव अंबेडकर
२) एक दिन वे अपने भाई के साथ जा रहे थे।
३) पानी
४) उसने अपने घरवालों को भी पानी देने से मना कर दिया और दरवाज़ा बंद कर दिया।
५) बात उन दिनों की है जब बालक अंबेडकर अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी कर माध्यमिक शिक्षा के लिए
हाई स्कूल में दाखिल हुए ।
Answered by
3
Explanation:
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
- अपने भाई के साथ
- पानी मांगा
- उसने कहा तुम अछूत हो
- यह बात अंबेडकर के बचपन की है
mark me as brainlaist answer
Similar questions