(1)
I.
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सबसे उचित विकल्पों का चयन कीजिए:-
लेखक का तात्पर्य है कि शिक्षकों ने?
अपने सीमित ज्ञान के कारण विज्ञान पढ़ाने में रुचि नहीं ली है।
II. विज्ञान शिक्षा को लागू करने के प्रयासों को विफल किया है।
IH. बच्चों को अनुभव आधारित ज्ञान प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया है।
IV. मानवतावादियों का समर्थन करते हुये कार्य किया है।
Answers
सही उत्तर है...
➲ अपने सीमित ज्ञान के कारण विज्ञान पढ़ाने में रुचि नहीं ली है।
✎... लेखक का तात्पर्य है, कि शिक्षकों ने अपने सीमित जान के कारण विज्ञान पढ़ाने में रुचि नहीं ली है, क्योंकि शिक्षकों ने अपनी सुविधा और परीक्षा केंद्रित सोच के कारण ऐसा कर लिया है। उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया है कि छात्र वैज्ञानिक पद्धति ना सीखकर इसका उल्टा सीखें, यानी कि शिक्षक जो बताए छात्र उसी पर आँख मूंदकर विश्वास कर लें और वैसा ही जस का तस परीक्षा में लिख दें। छात्र वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर शिक्षक द्वारा बताई गई बातों को अपनी कसौटी पर नहीं कसें। ऐसा शिक्षकों ने केवल अपनी सीमित ज्ञान के कारण किया क्योंकि वैज्ञानिक पद्धति को आत्मसात करने के लिए लंबे व्यक्तिगत अनुभव, परिश्रम व धैर्य की आवश्यकता पड़ती है और शिक्षकों के पास उसका अभाव होने के कारण उन्होंने इससे बचने का प्रयास किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○