Hindi, asked by brinda9122, 11 months ago

1.इंद्रसेना को लेखक ने क्या नाम दिया है? 2 लोगों ने लड़कों की टोली को मेंढक टोली नाम क्यों दिया? 3.जीजी की दृष्टि में किसके बिना दान नहीं होता? 4. अंधविश्वास से क्या होता है? 5. जी जी के लड़के ने पुलिस की लाठी किस आंदोलन में खाई थी?6. प्रस्तुत पाठ में बोल' गंगा मैया की जय 'का पहला नारा कौन लगाता था?

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

इंदर सेन आया मैं मेंढक मंडलीय दोनों नाम लड़कों की टोली के लिए प्रचलित है यह दोनों नाम एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत है लगते हैं जो लोग उनके नग्न स्वरूप शरीर उनके उछल कूद उनके शोर-शराबे और उनके कारण गली में होने वाले कीचड़ से चढ़ते थे वे उन्हें मेडक मंडली कहते थे जब यह टोली अनावृष्टि दूर करने के लिए द्वार द्वार पर पानी मांगने जाती थी तब उनका तर्क था कि वह इंद्र से पानी मांग रहे होते हैं वह इंद्र को उसी रूप में अर्ध देंगे तभी वह प्रश्नों का वर्षा करेंगे इस कारण टोली टोली अपने आप इंदर सेना कहकर बुलाती थी

Similar questions