Science, asked by montiboxer346, 7 months ago

1. इंद्रधनुष बनते समय, प्रिज्म का कार्य करते हैं
(A) धूल कण
(C) पानी की बूँदें
(B) धातु कण
(D) गैस के अणु
d​

Answers

Answered by kg2797097
0

Answer:

C) पानी की बूंदे ✔

Explanation:

write answer

Answered by Jasleen0599
0

Option C) पानी की बूँदें

इंद्रधनुष बनते समय,  पानी की बूँदें प्रिज्म का कार्य करते हैं

  • इन्द्रधनुष के सुन्दर रंगों का कारण वर्षा या बादल में पानी की छोटी-छोटी बूंदों या कणों पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों का बिखराव है। सूर्य की किरणें वर्षा की बूंदों से अपवर्तित और परावर्तित होकर इंद्रधनुष का निर्माण करती हैं। इंद्रधनुष हमेशा तभी दिखाई देता है जब सूर्य दर्शक के पीछे होता है।
  • जब सूरज की रोशनी उनके बीच से गुजरती है, तो वह सात अलग-अलग रंगों में टूट जाती है। इसलिए हम इंद्रधनुष देखते हैं। इन्द्रधनुष में लाल प्रकाश सबसे ऊपर दिखाई देता है जबकि बैंगनी प्रकाश सबसे नीचे दिखाई देता है।
  • इंद्रधनुष; पानी की बूंदों में प्रकाश के परावर्तन, अपवर्तन और विक्षेपण के कारण बनता है। इन्द्रधनुष में सात रंगों का वर्णक्रम हमें एक चाप के आकार में आकाश में दिखाई देता है।
  • लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी नीला और बैंगनी रंग का एक विशाल गोलाकार वक्र कभी-कभी पूर्व में शाम को और पश्चिम में सुबह के समय आकाश में दिखाई देता है। यह इंद्रधनुष कहलाता है।

#SPJ2

Similar questions