Hindi, asked by vaanip, 6 months ago

1)“ईमानदारी” सबसे अच्छी नीति है,पढ़िए I​

Answers

Answered by shristipal
4

Answer:

ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है” (imandari sabse achi niti hai)- बेंजामिन फ्रेंकलिन द्वारा कही गयी इस बात को हमने अपने स्कूल के दिनों में कहानी की शिक्षा के रूप में भी तो पढ़ा है ना, ‘ऑनेस्टी इस दी बेस्ट पॉलिसी’ अर्थात ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। इस मोरल से जुड़ी कहानियां आपको आज भी याद होंगी। लेकिन क्या हमें उन कहानियों के साथ-साथ ये सन्देश भी याद है कि हर शख्स को ईमानदार होना चाहिए क्योंकि ईमानदारी का कोई विकल्प हो ही नहीं सकता।

समय चाहे आज का हो या पहले का, ईमानदारी का महत्व और ज़रूरत तब भी उतनी ही थी जितनी आज है। आज भले ही ये माना और कहा जाता हो कि ईमानदार होना आसान बात नहीं है, ईमानदार व्यक्ति को कोई सुकून से नहीं रहने देता। लेकिन ये हम सब जानते हैं कि जितना सुकून ईमानदार होने में मिलता है उतना किसी और स्थिति में नहीं मिल सकता।

Similar questions