Hindi, asked by shreyanshikumari, 1 month ago

1. इन प्रश्नों के उत्तर बताओ- (क) इस कविता के रचनाकार कौन हैं? (ख) इस कविता में किसके बारे में वर्णन किया गया है?​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

(क) खुशबु रचने वाले हाथ दूर दराज के सबसे गंदे और बदबूदार इलाकों में रहते हैं। इनके घर नालों के पास और गलियों के बीच होते हैं। इनके घरों के आस-पास कूड़े-करकट का ढेर होता है। यहाँ इतनी बदबू होती है कि सिर फट जाता है। ये सारी दुनिया की गंदगी के बीच रहते हैं जो अत्यन्त दयनीय है।

(ख) कविता में निम्नलिखित प्रकार के हाथों की चर्चा हुई है −

उभरी नसों वाले हाथ, पीपल के पत्ते से नए-नए हाथ, गंदे कटे-पिटे हाथ, घिसे नाखुनों वाले हाथ, जूही की डाल से खूशबूदार हाथ, जख्म से फटे हाथ।

Similar questions