Hindi, asked by kunaldahariya6, 2 months ago

1. इनमें से किस पक्षी की तुलना गोपियों से की गई है?(a) कोयल(b) मोर(c) हारिल(d) चकोर *​

Answers

Answered by vidhichhipa2006
13

Answer:

d चकोर

Explanation:

गोपियो की तुलना चकोर से की है

Answered by bhatiamona
0

1. इनमें से किस पक्षी की तुलना गोपियों से की गई है?

इसका सही जवाब होगा :

(c) हारिल

व्याख्या :

हारिल पक्षी की तुलना गोपियों से की गई है। सूरदास के भ्रमरगीत प्रसंग में गोपियां स्वयं की तुलना हारिल पक्षी से करती हुई कहती हैं कि जिस तरह हारिल पक्षी अपने पंजे में लकड़ी का तिनका पकड़े रहता है और वह उस लकड़ी के तिनके को छोड़ना नहीं चाहता। उसी तरह हमने भी अपने हृदय में कृष्ण को पूरी तरह बसा रखा है और हम कृष्ण को अब छोड़ना नहीं चाहते। वह हमारे हृदय में पूरी तरह बसे हुए हैं। इस तरह गोपियों ने हारिल पक्षी से स्वयं की विरह दशा की तुलना करते हुए कृष्ण के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया है।

Similar questions