Music, asked by Anonymous, 6 months ago

1).इस कहानी के अनुसार मंगल ग्रह पर कभी आम जन-जीवन था वह सब नष्ट कैसे हो गया? इसे लिखो|
2).कहानी में अंतरिक्ष यान को किसने भेजा था और क्यों?
3).नंबर 1, नंबर 2 और नंबर 3 अजनबी से निबटने के कौन से तरीके से जाते हैं और क्यों?

PLZZZZ TELL ME THESE QUESTIONS ANSWERS RIDHEE FAST......

ONLY RIDHEE WILL GIVE ANSWER...
OKAY OTHERS WILL REPORT AND I WILL REPORT HIS/HER ALL ANSWER TOO....​

Answers

Answered by KittyFarily
89

\huge{\purple{\underbrace{\red{\bf{  \:  \: उत्तर  \:  \:  }}}}}

  • मंगल ग्रह पर कभी आम जन-जीवन हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे वातावरण में परिवर्तन आने लगा। सूरज में परिवर्तन होते ही वहाँ का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया। प्रकृति के बदले हुए रूप का सामना करने में वहाँ के पशु-पक्षी, पेड़-पौधे अन्य जीव अक्षम साबित हुए।

  • अंतरिक्ष यान को नेशनल एअरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मंगल की मिट्टी के विभिन नमूने इकट्ठे करने के लिए भेजा था ताकि इस बात का पता चल सके कि क्या मंगल ग्रह पर भी पृथ्वी की ही तरह जीव सृष्टि का अस्तित्व है।

  • नंबर दो एक वैज्ञानिक थे तथा नंबर 3 सामाजिक व्यवस्था का काम देखते थे। इन तीनों ने ही अजनबी अंतरिक्ष यान से निपटने के लिए अपने अपने सुझाव दिए।
Answered by WaterPearl
36

 \huge{ \underbrace{ \sf\color{pink}{उत्तर}}}

  • मंगल ग्रह पर कभी आम जन-जीवन हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे वातावरण में परिवर्तन आने लगा। सूरज में परिवर्तन होते ही वहाँ का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया। प्रकृति के बदले हुए रूप का सामना करने में वहाँ के पशु-पक्षी, पेड़-पौधे अन्य जीव अक्षम साबित हुए। एक के बाद एक सब मरने लगे।
  • अंतरिक्ष यान को 'नेशनल एअरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' यानी नासा ने भेजा था। नासा के वैज्ञानिक मंगल ग्रह की मिट्टी का अध्ययन करना चाहते थे। वे इस अध्ययन द्वारा यह पता लगाना चाहते थे कि क्या मंगल ग्रह पर पृथ्वी की तरह के जीव रहते हैं या नहीं। इसी उद्देश्य से 'नासा' ने अंतरिक्ष यान भेजा था।
  • नंबर दो एक वैज्ञानिक थे तथा नंबर 3 सामाजिक व्यवस्था का काम देखते थे। इन तीनों ने ही अजनबी अंतरिक्ष यान से निपटने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। नंबर 1 के अनुसार उस अंतरिक्ष यान में जीव नहीं है बल्कि यंत्र है।

______________________________

Similar questions