Hindi, asked by vinaykumargond1976, 10 months ago

1. इस प्रार्थना में भगवान से क्या याचना की गई है?​

Answers

Answered by bhatiamona
2

इस प्रार्थना में भगवान से क्या याचना की गई है?​

कविता में ईश्वर से लोह कल्याण और मानवता की सेवा करने किए शक्ति प्राप्त करने के की प्रार्थना की गई है| कवि कहना चाहते है हे प्रभु मैं उसका सेवक बनना चाहता हूँ जो समान रूप से मानव का कल्याण करने वाला हो| संसार में दीर्घ समय तक रहने वाला हो| जिससे जीवन में मिले शक्ति| मैं वह प्रकाश बन सकूं , मेरे मन किसी के लिए कोई भेद-भाव न हो| मैं सभी के लिए गरीब , छोटा बड़ा , सब के प्रति एक जैसा रहूँ| जीवन में शक्ति मिले , मैं सभी बुराइयों, कष्ट , भय का अंत हो सके|

Similar questions