Hindi, asked by nr4388797, 8 months ago

1. “इस दुनिया में कहा-सुनी होती है” – 'इस
दुनिया' का संकेत है :
गाँव से शहर आ बसे गरीब
शहरसेगाँव आ बसे मजदूरों की दुनिया
O लेखक को उकसाने वाला पड़ोस
O अमीर किंतु अशिष्ट लोग​

Answers

Answered by bhatiamona
24

1. “इस दुनिया में कहा-सुनी होती है” – 'इस  दुनिया' का संकेत है :

इसका सही जवाब है :

गाँव से शहर आ बसे गरीब

आज के समय के गाँव से लोग शहरों की तरफ़ जा रहे है| अपने परिवार का निर्वाह करने के लिए वह शहरों में बस रहे है| शहरों में गाँव से आए हुए गरीब की मीर लोगों से रोज कहा-सुनी हो जाती है| जैसे रिक्शे वाले , रेड़ी लगाने वाले ,मजदूर, फेरीवाले, कबाड़ी वाले आदि |  

          लेकिन यह लोग बातों को दिल में नहीं लेते है | यह यहाँ काम करने आए होते है|  दुसरे-तीसरे ही दिन परस्पर हँसते-बतियाते और एक-दुसरे के दुःख-दर्द में शामिल होते दिखाई पड़ते हैं|

Similar questions