History, asked by munna215, 3 months ago

1. जंगल के बारे में निम्न में से कथन सही नहीं है।​

Answers

Answered by divyanshigola17
2

Answer:

Incomplete question..

Ask again later but completely..

Answered by franktheruler
0

जंगल के बारे में निम्न में से कथन सही नहीं है।

(i) वन भूमि को अपरदन से चाते है

(ii) जंगल में पौधे और जानवर एक दूसरे पर निर्भर नहीं है

( iii) वन जलवायु और जल चक्र को प्रभावित करते है

( iv) मिट्टी वनों को बढ़ने और पुनः उत्पन्न करने में मदद करती है

  • विकल्प (ii) - जंगल में पौधे और जानवर एक दूसरे पर निर्भर नहीं है यह कथन जंगल के बारे में सही नहीं है क्योंकि वन में पौधे व जानवर एक दूसरे पर अश्रित होते है।
  • प्रत्येक को अपनी आवशयकताओं की पूर्ति करनी होती है।
  • पारिस्थितिक तंत्र में इस निर्भरता को खाद्य श्रृंखला के चित्र के माध्यम से समझाया जा सकता है।
  • सूर्य से ऊष्मा घास में स्थानांतरित होती है। हरी वनस्पतियां उत्पादक होती है ।
  • घास को जब ग्रास हॉपर या अन्य कीड़े खाते है तब घास से ऊष्मा उनमें जाती है ग्रास हाॅपर या कीड़े प्राथमिक उपभोक्ता होता है, उसके बाद जब कोई अन्य मांसाहारी प्राणी ग्रास हॉपर का भक्षण करता है तब कीड़े की ऊष्मा का स्थानांतरण उस प्राणी में होता है, इस प्रकार वह सेकंडरी कंजूमर अर्थात द्वितीयक उपभोक्ता कहलाता है।
  • उसके बाद जब द्वितीयक उपभोक्ता का भक्षण बड़े प्राणी जैसे उल्लू करते है तो ऊष्मा का स्थानांतरण उससे उल्लू अर्थात टरशियरी कंजूमर में होता है। अतः जंगल में पौधे व जानवर एक दूसरे पर आश्रित होते है ।

# SPJ 2

Attachments:
Similar questions