1. जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं।
2. क्रिया विशेषण के चार भेद होते हे
कालवाचक क्रियाविशेषण
रीतिवाचक क्रियाविशेषण
स्थानवाचक क्रियाविशेषण परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
3. कालवाचक क्रिया विशेषण की परिभाषा वे क्रियाविशेषण शब्द जो हमें क्रिया के होने वाले समय का बोध कराते हैं, वह शब्द कालवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं।
4. स्थानवाचक क्रिया विशेषण की परिभाषा स्थानवाचक क्रियाविशेषण वे शब्द होते हैं जो क्रिया के होने वाली जगह का बोध कराते है। ... जैसे: यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, तहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर, दूर, पास, अंदर, किधर, इस ओर, उस ओर, इधर, उधर, जिधर, दाएँ, बाएँ, दाहिने आदि सभी शब्द स्थानवाचक क्रियाविशेषण
शब्द है।
5. रीतिवाचक क्रिया विशेषण की परिभाषा ऐसे अविकारी शब्द जो हमें क्रिया के होने के तरीके या विधि के बारे में बताते हैं, वे शब्द रीतिवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं। जैसे: खरगोश तेज़ दौड़ता है। इस वाक्य में दौड़ना क्रिया है एवं तेज़ शब्द से हमें दौड़ने कि रफ़्तार अथवा विधि पता चल रही है ।
give me the answer like this only but short
Answers
Answer:
शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं।
2. क्रिया विशेषण के चार भेद होते हे
कालवाचक क्रियाविशेषण
रीतिवाचक क्रियाविशेषण
स्थानवाचक क्रियाविशेषण परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
3. कालवाचक क्रिया विशेषण की परिभाषा वे क्रियाविशेषण शब्द जो हमें क्रिया के होने वाले समय का बोध कराते हैं, वह शब्द कालवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं।
4. स्थानवाचक क्रिया विशेषण की परिभाषा स्थानवाचक क्रियाविशेषण वे शब्द होते हैं जो क्रिया के होने वाली जगह का बोध कराते है। ... जैसे: यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, तहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर, दूर, पास, अंदर, किधर, इस ओर, उस ओर, इधर, उधर, जिधर, दाएँ, बाएँ, दाहिने आदि सभी शब्द स्थानवाचक क्रियाविशेषण
शब्द है।
5. रीतिवाचक क्रिया विशेषण की परिभाषा ऐसे अविकारी शब्द जो हमें क्रिया के होने के तरीके या विधि के बारे में बताते हैं, वे शब्द रीतिवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं। जैसे: खरगोश तेज़ दौड़ता है। इस वाक्य में दौड़ना क्रिया है एवं तेज़ शब्द से हमें दौड़ने कि रफ़्तार अथवा विधि पता चल रही है ।
give me the answer like this only but short