Hindi, asked by vmegha962, 2 months ago

1. जिन वाक्यों से किसी क्रिया के करने याहो ने की सामान्य सूचना मिलती है वहाँ कौन वाक्य होता है
A)विधाना वाचक B)निषेध वाचक
C)विस्मयादि वाचक D)उपर्युक्त कोई नहीं
don't spam​

Answers

Answered by harshthebrainliest14
6

Answer:

विधानवाचक वाक्य

Hope It Helps u

Answered by bhatiamona
0

जिन वाक्यों से किसी क्रिया के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है, वहाँ कौन वाक्य होता है

A) विधाना वाचक B) निषेध वाचक

C) विस्मयादि वाचक D) उपर्युक्त कोई नहीं

सही जवाब :

A) विधानवाचक

व्याख्या :

विधानवाचक वाक्य में  किसी क्रिया के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है। अर्थात विधानवाचक वाक्य में किसी सूचना या कार्य के होने का बोध होता है।

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं

  • विधानवाचक वाक्य
  • इच्छावाचक वाक्य
  • आज्ञावाचक वाक्य
  • निषेधात्मक वाक्य
  • प्रश्वाचक वाक्य
  • संकेतवाचक वाक्य
  • संदेहवाचक वाक्य
  • विस्मयादिबोधक वाक्य

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/19149085

निम्नलिखित वाक्यों को रचना के भेद के आधार पर पहचान कर लिखिए:

1. वह बाजार गई और स्वेटर लाई

2. घंटी बजते ही छात्र कक्षाओं में चले गए

3. यद्यपि व ईमानदार है फिर भी काम से जी चुराता है

4. जब हेलीकॉप्टर से खाना गिराया गया तब लोगों को भोजन मिला

https://brainly.in/question/38728727?msp_poc_exp=6

चुनाव में कौन जीता इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय क्या है​?

Similar questions