Hindi, asked by DivyaJyotiSamantaray, 11 months ago

1. जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे समझा जाता है?
(i) गाय
(ii) बैल
(iii) गधा
(iv) कुत्ता

2. किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे कौन-सा भाव नहीं होता?
(i) बुद्धिमानी का
(ii) बेवकूफ़ी का
(iii) सहनशीलता का
(iv) सीधेपन का

3. ‘निरापद सहिष्णुता’ का क्या अर्थ है?
(i) अत्यंत भोलापन
(ii) अत्यधिक मूर्खता
(iii) अत्यधिक सहनशीलता
(iv) सादगी

4. गधे में किसके गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं?
(i) आम आदमी के
(ii) चोर डकैतों के
(iii) ऋषि मुनियों के
(iv) कुलीन वर्ग के लोगों के

5. भारतवासियों पर क्या आरोप लगाया जाता है?
(i) वे गुस्सैल होते हैं|
(ii) वे कामचोर होते हैं|
(iii) वे झगड़ालू होते हैं|
(iv) वे जीवन का स्तर घटाते हैं|

6. किस महीने में गधा एकाध बार मस्ती करता दिखाई देता है?
(i) सावन
(ii) भादो
(iii) वैशाख
(iv) आषाढ़

7. ‘गुणों की पराकाष्ठा’ का क्या अर्थ है?
(i) गुणों का विशालकाय रूप
(ii) गुणों का सागर
(iii) गुणों का ना होना
(iv) गुणों की चरम सीमा

8. झूरी ने दोनों बैलों को कहाँ भेज दिया?
(i) दादी घर
(ii) नानी घर
(iii) ससुराल
(iv) बुआ के घर

9. ईश्वर ने बैलों को क्या नहीं दिया?
(i) मकान
(ii) वाणी
(iii) पैसा
(iv) इनमें से कोई नहीं

10. हीरा-मोती आपस में सींग मिलाकर क्यों उलझते थे?
(i) जलन के कारण
(ii) मारने के लिए
(iii) प्रेमवश
(iv) इनमे से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
56

सारे प्रश्नों के सही जवाब इस प्रकार होंगे....

1. जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे समझा जाता है?

(iii) गधा

2. किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे कौन-सा भाव नहीं होता?

(i) बुद्धिमानी का

3. ‘निरापद सहिष्णुता’ का क्या अर्थ है?

(i) अत्यंत सहनशीलता

4. गधे में किसके गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं?

(iii) ऋषि मुनियों के

5. भारतवासियों पर क्या आरोप लगाया जाता है?

(iv) वे जीवन का स्तर घटाते हैं|

6. किस महीने में गधा एकाध बार मस्ती करता दिखाई देता है?

(iii) वैशाख

7. ‘गुणों की पराकाष्ठा’ का क्या अर्थ है?

(iv) गुणों की चरम सीमा

8. झूरी ने दोनों बैलों को कहाँ भेज दिया?

(iii) ससुराल

9. ईश्वर ने बैलों को क्या नहीं दिया?

(ii) वाणी

10. हीरा-मोती आपस में सींग मिलाकर क्यों उलझते थे?

(iii) प्रेमवश

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

दो बैलों की कथा” में लेखक ने जापान की मिसाल देकर क्या स्पष्ट किया है?

https://brainly.in/question/10431297

═══════════════════════════════════════════

प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?

प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?

https://brainly.in/question/10559690

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by wwwharshitpratap62
42

Answer:

जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे समझा जाता है?

(i) गाय

(ii) बैल

(iii) गधा

(iv) कुत्ता

Similar questions