Hindi, asked by monachoudhary71082, 7 months ago

1. जैसे ही हम लोग बगीचे में पहुँचे, एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी वाक्य भेद बताईए​

Answers

Answered by shishir303
2

जैसे ही हम लोग बगीचे में पहुँचे, एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वाक्य भेद इस प्रकार होगा...

जैसे ही हम लोग बगीचे में पहुँचे, एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

वाक्य भेद ➲  मिश्र वाक्य

✎... मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, एक या एक अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। प्रधान वाक्य के अन्य वाक्य जुड़े रहते हैं, अर्थात इन वाक्यों का विधेय प्रधान वाक्य के ऊपर आश्रित होता हैं, और प्रधान वाक्य के बिना ये निर्रथक होते हैं।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...  

1. सरला वाक्य  

2. संयुक्त वाक्य  

3. मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें—▼

उसके आते ही तुम छुप जाना । (मिश्र वाक्य में बदलिए)

(क) यदि वह आए तुम छिप जाना ।

(ख) उसके आने पर तुम छुप जाना ।

(ग) वह आए और तुम छुप जाना ।

(घ) जैसे ही वह आए तुम छुप जाना ।

https://brainly.in/question/33433490

निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --  

(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)  

(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)  

(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)

https://brainly.in/question/14566854

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions