1.जैवमंडल से क्या तात्पर्य है?
Answers
Answered by
19
Answer:
जैवमण्डल पृथ्वी के चारों तरफ व्याप्त ३0 किमी मोटी वायु, जल, स्थल, मृदा, तथा शैल युक्त एक जीवनदायी परत होती है, जिसके अंतर्गत पादपों एवं जन्तुओं का जीवन सम्भव होता है। सामान्यतः जैवमण्डल में पृथ्वी के हर उस अंग का समावेश है जहाँ जीवन पनपता है।
Answered by
2
पृथ्वी पर ऐसा परिवेश जहां पर जीवन पाए जाने की संभावना हो, ऐसे मंडल को जैवमंडल कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो जीवमंडल पृथ्वी की वह की सतह पर या उसके आसपास के स्थान है, जिसमें जिवित जीव पाए जाते हैं, और उनका समर्थन करते हैं।
जैवमण्डल में मुख्य रूप से तीन मंडल होते हैं,
- वायुमंडल
- स्थलमंडल तथा
- जलमंडल।
#SPJ3
Similar questions