Hindi, asked by khannaprachi978, 2 months ago

1 जीवन में सफलता पाने के लिए क्या जरूरी

है?

2 लक्ष्य सिद्धि का मुख्य आधार क्या है?

3 प्रकृति हमें क्या सिखाती है?

4 खिल उठना मुहावरे का अर्थ बताइए।

5 चिड़िया और पेड़ के दो दो पर्यायवाची

बताइए।

6 त्र और क्ष संयुक्ताक्षर से दो दो शब्द लिखिए।

7 कि और की मात्रा का वाक्य प्रयोग द्वारा अंतर स्पष्ट कीजिए ।

8 अवसर आपको नहीं तलाश था। आपको सही अवसर की तलाश करनी पड़ती है—आशय स्पष्ट

कीजिए ।​

Answers

Answered by jagruti6551
31

Question:-

जीवन में सफलता पाने के लिए क्या जरूरी है?

Answer:-

सकारात्मक सोचना, अच्छा सोचना, इच्छाएं रखना, सपने देखना, ख्वाब रखना सब जरूरी है लेकिन इसका अगला कदम है "पुरे ध्यान के साथ में एक्शन लेना" ज्यादातर लोग किसी भी कामयाब इंसान के पैसे, लेवल्स, नाम, उसने जो पाया है या जो वो बन गया है उसी को देखते है और कहते है की "मैं उनकी तरह कभी नहीं बन सकता" उसकी किस्मत अच्छी थी।

_____________________

Question:-

लक्ष्य सिद्धि का मुख्य आधार क्या है?

Answer:-

लक्ष्य-सिद्धि के लिए अनिवार्य है सफलता के प्रति पूर्ण विश्वास लक्ष्य निर्धारण-सबसे पहले हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि हमें करना क्या है। लक्ष्य एकदम स्पष्ट होना चाहिए। ... डायरी लिखना या प्लान मेण्टेन करना भी लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

_____________________

Question:-

प्रकृति हमें क्या सिखाती है?

Answer:-

प्रकृति हमे सिर्फ और सिर्फ देना सिखाती है । बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ बाँटना सिखाती है। वो सभी चीजें जो कभी हमारी भूख मिटाती है कभी सुकून देती है या यूँ कहें सभी कुछ देती है जो हमारे लिए सर्वोत्तम है। ... परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है।

_____________________

Question:-

खिल उठना मुहावरे का अर्थ बताइए।

Answer:-

खुश होना.

_____________________

Question:-

चिड़िया और पेड़ के दो दो पर्यायवाची बताइए।

Answer:-

चिड़िया- अंडज, पक्षी, खग, विहग, विहगम, शकुन, द्विज, पतंग, पंछी, शकुंत, खेचर, परिंदा, पखेरू, विहग

_____________________

Question:-

त्र और क्ष संयुक्ताक्षर से दो दो शब्द लिखिए।

Answer:-

दो व्यंजन के संयुक्त रूप को कहते हैं संयुक्त वयंजन जैसे- क्ष, त्र, ज्ञ, श्र। उस तरह संयुक्त शब्द भी इनसे ही बनेंगे। क्ष से- क्षेत्र, क्षत्रिय,क्षमा, क्षण, क्षणभंगुता, क्षणिक क्षयकारी, क्षयग्रस्त, क्षयरोग। त्र से- त्रिशूल, त्राल, त्रासक, त्रयंबकम,त्राहि-त्राहि, त्रयोदशी,त्रिपाठी,त्रिवेदी, त्रिकुटी,त्रस्त, त्रय।

_____________________

Question:-

कि और की मात्रा का वाक्य प्रयोग द्वारा अंतर स्पष्ट कीजिए ।

Answer:-

यहाँ कि में क+इ = कि, क के साथ ह्रस्व इ की मात्रा है अतः हम उसे कि बोलते हैं।

यहाँ कि में क+इ = कि, क के साथ ह्रस्व इ की मात्रा है अतः हम उसे कि बोलते हैं।उसी तरह की में क+ई= की, क के साथ दीर्घ ई की मात्रा है तो यह की कहलाता है।

_____________________

Answered by anish391531
0

Answer:

  1. जीवन में सफलता पाने के लिए हमें सबसे ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा।
  2. लक्ष्य सिद्ध करने का मुख्य आधार अपने लक्ष्य पर ध्यान करना ।
  3. प्रकृति हमें समय से चलना सिखलाती है और हमे सिर्फ और सिर्फ देना सिखाती है । बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ बाँटना सिखाती है।
  4. मन खुश हो ना

5. i) चिड़िया = पक्षी और खग

ii) पेड़ = वृक्ष और तरु

6. त्र = त्रिशूल और त्रिकोण

क्ष = क्षत्रिय और लक्षण

7. कि = तुमने कहा था कि का हम लोग बाजार जाएंगे ।

की = कल मेरी दीदी की शादी है ।

8. I don't know this question.

remaining i solved it. sorry for that.

please mark me brainiest

Similar questions