1) जग में नाम कमाने के लिए आप क्या-क्या करेंगे?
Answers
Explanation:
आज कल के समय में नाम कमाना कोई बड़ी बात नही है; ढिंचैक पूजा, दीपक कलाल, राखी सावंत और न जाने कितने दिशा हीन और बिना टैलंट के लोगों का नाम है, टिक-टॉक वालों को ही देख लीजिए करते ही क्या हैं वो लोग? पर नाम तो उनका भी है।
लेकिन क्या इन लोगों की या उनके जैसे और भी लोगों की कोई इज्ज़त है? नहीं, बिल्कुल नहीं। और इसका कारण हम सभी जानते हैं, यह लोग किसी भी तरीके से समाज में कोई अच्छाई नहीं फैला रहे हैं और न ही इस दुनिया को अच्छा बनाने में इनका कोई हाथ है हाँ कुछ नासमझ लोग इनसे सीख जरूर ले लेते हैं और फिर ऐसी ही अजीब हरकतें करने लगते हैं।
सवाल नाम का नहीं वह तो आज कल हसी का पात्र बन कर कमाया जा सकता है सवाल है इज्ज़त का और वही सबसे बड़ी बात है क्यूँकि नाम तो आप कमा भी लेगें लेकिन इज्ज़त ना हुई तो उस नाम का कोई फायदा नहीं क्यूँकि फ़िर लोग आपका नाम लेकर सिर्फ हसेगें ही तो अपना ध्यान इज्ज़त कमाने पर लगाए नाम तो आज कल कोई भी कमा लेता है।
कुछ ऐसा किजिये कि समाज भी आपका अभारि रहे और आपको हमेशा याद करे और जब भी आपकी बात हो हमेशा इज्ज़त के साथ आपका नाम लिया जाए।
Answer:जग में नाम कमाने के लिए हमें एक अच्छा व्यक्ति बनना होगा जैसे हमें जिसे मदद चाहिए उनकी मदद करनी होगी ना कि पैसों का मोहल्ला दमोह रखना होगा ऐसे ही अच्छे व्यक्ति और नाम कमाने के कैसी हो सकेगी