Social Sciences, asked by shalini6275, 11 months ago

1.
जलोढ़ मृदा के विस्तार वाले राज्यों के नाम बतावें । इस मृदा में कौन-कौन सी फसलें
लगायी जा सकती हैं ?​

Attachments:

Answers

Answered by rishabh911531
16

Answer:

जलोढ़‌‌ मिट्टी उत्तर प्रदेश,पंजाब,उत्तराखंड में पायी जाती है। इसमें गेहूँ,चावल,बाजरी उगायी‌ जाती है।

Answered by mithu456
0
उत्तर पूर्वी तटीय मैदानों में यह मिट्टी कृष्णा, गोदावरी, कावेरी और महानदी के डेल्टा में प्रमुख रूप से पाई जाती है| इस मिट्टी की प्रमुख फसलें खरीफ और रबी जैसे- दालें, कपास, तिलहन, गन्ना और गंगा-ब्रह्मपुत्र घाटी में जूट प्रमुख से उगाया जाता है।

व्याख्या:जलोढ़क, उस मृदा को कहा जाता है, जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लाया तथा कहीं अन्यत्र जमा किया गया हो। यह भुरभुरा अथवा ढीला होता है अर्थात् इसके कण आपस में सख्ती से बंधकर कोई 'ठोस' शैल नहीं बनाते।प्रकृति से यह एक उपजाऊ मिट्टी होती है. उत्तरी भारत में जो जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। वह तीन मुख्य नदियों द्वारा लाई जाती है – सिन्धु, गंगा और ब्रह्मपुत्र. इसलिए हम समझ सकते हैं कि यह मिट्टी राजस्थान के उत्तरी भाग, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल तथा असम के आधे भाग में पाई जाती

Similar questions