Hindi, asked by sundrambarman789, 5 months ago

1)
जन संचार की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by Melakular
78

Answer:

इसी से जुड़ी जनसंचार की एक प्रमुख विशेषता यह है कि जनसंचार माध्यमों के ज़रिये प्रकाशित या प्रसारित संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है। इसका अर्थ यह हुआ कि अंतरवैयक्तिक या समूह संचार की तुलना में जनसंचार के संदेश सबके लिए होते हैं। ... जनसंचार संचारक और प्राप्तकर्ता के बीच कोई सीधा संबंध नहीं होता है।

Answered by shivangiroy27
0

Explanation:

जनसंचार की एक प्रमुख विशेषता यह है कि जनसंचार माध्यमों के ज़रिये प्रकाशित या प्रसारित संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है। इसका अर्थ यह हुआ कि अंतरवैयक्तिक या समूह संचार की तुलना में जनसंचार के संदेश सबके लिए होते हैं।

अथवा

जनसंचार की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं –

☆जनसंचार माध्यमों के जरिए प्रकाशित या प्रसारित संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है।

☆जनसंचार के लिए औपचारिक संगठन होता है।

☆इस माध्यम के लिए अनेक द्वारपाल होते हैं। द्वारपाल वह व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह है जो जनसंचार माध्यमों से प्रकाशित या प्रसारित होने वाली सामग्री को नियंत्रित और निर्धारित करता है।

जनसंचार के कार्य

☆सूचना देना

☆शिक्षित करना

☆मनोरंजन करना

☆एजेंडा तय करना

☆निगरानी करना

☆विचार-विमर्श के मंच।

Similar questions